Education

शिक्षामित्रो ने किया लखनऊ कूच,स्थाईकरण को लेकर कल राजधानी में देंगे धरना

 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-परिषदीय स्कूलो मे अल्प मानदेय पर कार्यरत शिक्षामित्र स्थाईकरण को लेकर चरणवद्ध तरीके से आंदोलनरत है। जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन,सासंद व विधायक को मांगपत्र सौप नियमित करने की मांग उठा चुके शिक्षामित्र 18अक्टूबर को लखनऊ में गरजेंगे।शिक्षामित्र संगठन विभिन्न ब्लाको से बसो व ट्रैनो से लखनऊ कूच कर रहे है।जनपद के 12ब्लाको से 11बसे लखनऊ के लिए प्रस्थान की। लक्ष्मीपुर व धानी को छोड़ 9ब्लाको से एक एक बस व नौतनवा से दो बसो से शिक्षामित्र लखनऊ धरना देने निकल चुके हैं।शिक्षामित्रो को सकुशल पहुचाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी है जो जिलाध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित कर रास्ता तय कर रहे है।कल शिक्षामित्र अपनी ताकत का एहसास कराकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगो के सरकार के समक्ष रखेंगे।उ.प्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के तत्वाधान मे जनपद के शिक्षामित्र मंगलवार शाम को बसो ट्रेनो व निजी साधन से लखनऊ कूच किये।जनपद से 11बसो मे सवार होकर शिक्षामित्र लखनऊ रवाना हुए।शिक्षामित्र संगठन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि शिक्षामित्रो ने अल्प मानदेय मे जीविकोपार्जन बच्चो की उच्च शिक्षा इलाज आदि समस्याओं के दृष्टिगत 12माह तक समान कार्य का समान वेतन व नई शिक्षानीति मे सम्मिलित करते हुए सहायक अध्यापक के पद पर नियमित करने की मांग को लेकर 18अक्टूबर को धरना प्रदर्शन तय है। संगठन ने शिक्षामित्रो के अवसाद मे हो रहे असमायिक निधन पर सरकार से संवेदनशीलता दिखाते हुए स्थाई समाधान की आवाज उठाई है।श्री गुप्ता ने कहा कि जनपद के विभिन्न ब्लाको से 11बसे आधा दर्जन छोटे वाहन व ट्रेन से लगभग एक हजार शिक्षामित्र लखनऊ पहुच रहे है।संगठन के मंडल अध्यक्ष मुन्नू निषाद ने कहा कि अपने जीवन का बहुमूल्य समय 22वर्षो से देकर परिषदीय शिक्षा को सवारने वाले शिक्षामित्र उपेक्षा के शिकार हो रहे है।शिक्षामित्रो का भविष्य सरकार सुरक्षित करे अन्यथा शिक्षामित्र आर पार की लड़ाई को कमर कस चुके है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त